You would not know these things related to singer Palak Muchhal

सिंगर पलक मुछाल जल्द ही म्यूजिक कंपोजर मिथुन से शादी करने वाली हैं

पलक मुछाल का मध्यप्रदेश और राजस्थान से खास नाता है

पलक का जन्म एमपी के इंदौर में हुआ है, वहीं, उनका पैतृक गांव राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का छोटी सादड़ी है

पलक ने महज चार साल की उम्र में सिंगिंग शुरू कर दी थी, उन्होंने शास्त्रीय संगीत की तालीम भी ली है

बतौर प्लेबैक सिंगर पलक ने पहला गाना 2010 में रिलीज फिल्म 'वीर' के लिए गाया था

पलक 'एक था टाइगर', ‘आशिकी 2’, ‘किक’, ‘एक्शन जैक्सन’, जैसी कई फिल्मों में हिट सॉन्ग गा चुकी हैं

सिंगिंग के लिए पलक को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है

पलक समाज सेवा भी करती हैं, वह अब तक 2500 सौ से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी करा चुकी हैं

सीएम शिवराज सिंह चौहान की दिवाली

अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे

Click Here