Where it never reached Gorakhpur, this time flood waters also climbed there
सरयू नदी में आई बाढ़ ने कछार वासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है
बीते वर्षों में बाढ़ का पानी जहां कभी नहीं पहुंचा था, इस वर्ष सरयू का पानी वहां भी पहुंच गया है
इसकी वजह से पककर कटने को तैयार धान की फसल डूब गई
अब इस फसल के सड़ने की आशंका किसानों को परेशान कर रही है
135 से अधिक गांव मैरुंड घोषित किए जा चुके हैं
अहिरौली, घेवरपान, रियांव गांव तक भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है
लोगों ने बताया कि इस तरह का पानी जब 1998 में राप्ती का बांध टूटा था तब आया था
नोएडा में तीन कुत्तों ने आठ माह के मासूम को नोंचा, इलाज के दौरान मौत
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे