Top 5 Electric Scooters You Can Buy This Diwali
नया दोपहिया वाहन खरीदने के लिए त्योहारी सीजन साल का सबसे अच्छा समय होता है। यदि आप इस त्योहारी सीजन में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये हैं टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज में 146 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है। Ather 450X Gen 3 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है।
Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट्स - Plus और Pro में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है।
Vida V1 Plus और Pro क्रमशः 143 किमी और 165 किमी प्रति चार्ज की रेंज देने का दावा करता है।
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट्स- स्टैंडर्ड, S और ST में उपलब्ध है। जिनकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 99,130 रुपये से 1.04 लाख रुपये तक है। टॉप-स्पेक एसटी वैरिएंट की कीमत का खुलासा होना बाकी है।
TVS iQube वैरिएंट्स के आधार पर फुल चार्ज में 145 किमी तक की रेंज का दावा करता है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्जिंग पर इको मोड में पर 95 किमी तक और स्पोर्ट मोड में 85 किमी तक चलने का दावा करता है। बजाज चेतक की ऑन-रोड दिल्ली कीमत 1.53 लाख रुपये है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट्स - Ola S1 और S1 Pro में उपलब्ध है। जो इस समय क्रमश: 99,999 रुपये और 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम के डिस्काउंट रेट पर मिल रहा है।
Ola S1 फुल चार्ज में 141 किमी और S1 Pro 181 की रेंज देने का दावा करता है।
जानें 20 लाख रुपये से कम कीमत की कौन सी हाइब्रिड कारें देती हैं सबसे ज्यादा एवरेज और क्या है उनकी कीमत
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे