This dangerous missile of Russia is called Satan
रूस ने जिस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है उसका नाम सरमत (Sarmat ICBM) है
रूसी भाषा में सरमत का मतलब शैतान होता है
दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल सरमत का वजन 208 टन है और इसकी लंबाई 114 फीट है
इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 15 परमाणु बमों को लगाया जा सकता है
सरमत मिसाइल के ऊपर 10 या उससे ज्यादा वॉरहेड्स को लगाया जा सकता है
साल 2002 में रूस ने इसको बनाने की शुरुआत की थी इसका डिजाइन ऐसा है कि एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम को धोखा दे सकती है
पक्षियों की तरह हवा में कैसे उड़ता है सांप?
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे