These Breakfast Ideas Will Boost Energy
ब्रेकफास्ट हमारे दिन की शुरुआत का सबसे पहला मील है, जिसका हेल्दी होना बहुत जरूरी है। ऐसे में अपने ब्रेकफास्ट में कुछ एनर्जी बूस्टर डिशेज को शामिल करें।
अंडा प्रोटीन का अच्छा स्रोत है, टोस्ट के साथ इसे खाने से आपका पेट भी भरा रखेगा।
ये एक बहुत ही हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है। इसे खाने से आप पूरे दिन एनेर्जेटिक रहेंगे।
इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। सुबह की शुरुआत के साथ एनेर्जेटिक रहने के लिए किसी भी जूस के साथ इसे खाएं।
अपनी पसंद के कई फलों को मिलाकर सैलेड तैयार करें। इससे ज्यादा हेल्दी और एनेर्जेटिक फूड ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता।
अपनी पसंद की ढेर सारी सब्जियों के साथ बेसन का चीला बनाएं। ये आपके एनेर्जेटिक नाश्ते के लिए परफेक्ट रहेगा।
नाश्ते में कोई हेल्दी ड्रिंक पीने का मन है, तो फटाफट अपनी पसंद के फ्रूट्स और मेवों के साथ प्रोटीन शेक बनाकर पिएं।
आप भी अपनी हेल्थ को लेकर बहुत फिकरमंद रहतीं हैं, तो हमारे बताए ये ब्रेकफास्ट आइडियाज जरूर ट्राई करें।
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे