समर में ऑयली स्किन का ऐसे रखें ध्यान

फेसवॉश

रोज़ाना दिन में दो-तीन बार ठंडे पानी से चेहरा धोएं. इससे स्किन ऑयल कंट्रोल में रहेगा.

टोनर

समर में चेहरा धोने के बाद स्किन पर टोनर लगाना बिल्कुल न भूलें. इससे स्किन टाइट रहती है.

मॉइश्‍चराइज़र

ऑयली स्किन के लिए हमेशा वॉटर बेस्ड, ऑयल फ्री मॉइश्‍चराइज़र का ही इस्तेमाल करें, ताकि स्किन चिपचिपी न हो.

सनस्क्रीन

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयल फ्री सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहेगी.

ऑयल बेस्ड क्रीम से बचें

ऑयली स्किन वालों को ऑयल या ऑयल बेस्ड क्रीम के इस्तेमाल से बचना चाहिए. इससे स्किन पर मुंहासे हो सकते हैं.

क्लींज़िंग

समर में सोने से पहले स्किन को क्लींज़र करना न भूलें. इससे त्वचा पर चिपकी धूल-मिट्टी साफ़ होती है और मुंहासों से राहत मिलती है.

टिश्यू पेपर

गर्मियों में समय-समय पर टिश्यू पेपर से चेहरे को साफ़ करें. इससे एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है.

फेस मसाज

ऑयली त्वचा पर फेस मसाज करने के लिए जेल या वॉटर बेस्ड क्रीम का ही यूज़ करें. इससे स्किन अंदर तक नरिश रहेगी.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ Image credit: iStock

अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे

Click Here