Sonali's journey from Tiktok star to politics
सोशल मीडिया स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगट का 23 अगस्त को निधन हो गया।
42 साल की सोनाली फोगट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
सोनाली फोगट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में भाजपा के टिकट पर आदमपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था।
चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी काफ़ी चर्चित रही थीं.
सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था.
सोनाली ने 2006 में अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग से की थी.
इसके दो साल बाद यानी 2008 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली और पार्टी के लिए काम करने लगीं.
सोनाली फोगाट 2016 में उस समय चर्चा में आईं, जब उनके पति संजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
बता दें, सोनाली फोगाट बिग बॉस शो का हिस्सा रहीं थीं.
शो के दौरान सोनाली ने बताया था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर एक शख्स आया था.
कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. वैसे सोनाली ने उस शख्स का नाम उजागर नहीं किया था.
सोनाली टिकटॉक स्टार के साथ अभिनेत्री भी थीं और कई म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी थीं.
सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं.
वे आए दिन ग्लैमरस अवतार में अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करके फैंस को इंप्रेस कर देती थीं.
सोनाली ने 12 घंटे पहले हंसते-मुस्कुराते हुए अपना एक रील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे