Significance of lamp to be lit on Diwali
दिवाली के पावन पर्व पर धन की देवी मां लक्ष्मी के स्वागत एवं पूजन के लिए हर व्यक्ति अपने घर में दीया जरूर जलाता है
देवी-देवताओं की पूजा में प्रयोग लाया जाने वाला दिया सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिलाने वाला होता है
शुभता के प्रतीक माने जाने वाले इस दिये का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है
पूर्व या उत्तर दिशा की ओर जलने वाला दीया सभी सुखों की कामना को पूरा करने वाला, पश्चिम दिशा में जलाया जाने वाला दीया स्तंभन, उच्चाटन, रक्षण और उत्तर दिशा की ओर जलाया जाने वाला दीया धन की प्राप्ति कराने वाला होता है
लगातार जलता हुआ दिया हमें जीवन में हमेशा सक्रिय रहने का संदेश देता है
दीपक की उपर की ओर जाती ज्योति हमें अपने चिंतन और स्वाभिमान को हमेशा बनाए रखने की प्रेरणा देती है
दीपक की ज्योति हमें जीवन बंटोरने की बजाय खुशियों को बांटने की सीख देती हैं
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे