Remember these important things on Diwali
जैसे- दिवाली पर दीये जलाते समय अपने कपड़ों और घर के पर्दो आदि का ध्यान रखें
घर पर लाइटिंग कर रहे हैं, तो कटी तारों से बचें, गीले हाथों से स्विच न छुएं और पूरी तरह से करंट से बचकर रहें
अगर आप पटाखे जलाते हैं तो बच्चों को इनकी पहुंच से दूर रखें और खुद भी सावधानी बरतें
घर पर डेकोरेशन करते समय सावधानी बरतें, टेबल या चेयर पर चढ़ने की जगह सीढ़ी का इस्तेमाल करें और किसी से पकड़ने को कहें
इन सब बातों का ध्यान रखकर आप सुरक्षित तरह से दिवाली का त्योहार मना सकते हैं
नहीं आई पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त, तो इन नंबर्स पर करें कॉल
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे