Remedies for Chhath Mata and Sun God for happiness and prosperity
छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा व उन्हें अर्घ्य देना प्रमुख होता है
इस दिन विधि विधान से छठ माता की पूजा करने से आपके जीवन में सदैव सुख समृद्धि बनी रहेगी
छठ पूजन के दौरान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए यदि आप तांबे के लोटे का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपके लिए लाभप्रद होगा
छठ के दौरान घर से बाहर जाते समय किसी भी सूर्य मंदिर के दर्शन होने पर सूर्यदेव को प्रणाम जरूर करें और मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करें
छठ में सूर्य के कुछ विशेष मंत्रों का जाप आपके लिए समृद्धि के मार्ग खोलने में मदद करेगा
ऊँ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:।। ऊँ सूर्याय नम:, ऊँ आदित्याय नम:, ऊँ नमो भास्कराय नम:। अर्घ्य समर्पयामि।।
दो चीजें हमारा परिचय देती हैं, हमारा धैर्य और हमारा व्यवहार
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे