makeup tips for oily skin
मेकअप करने से पहले चेहरे पर आइस को रब करें. इससे स्किन पर जमा ऑयल रिमूव हो जाएगा.
ऑयली स्किन के लिए हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट चुनें. इससे आपका मेकअप लम्बे समय तक टिका रहेगा.
हमेशा लाइट मेकअप करें. ये आपके चेहरे को लंबे समय तक खूबसूरत और ग्लोइंग बनाएं रखता है.
हैवी मेकअप से बचें अगर आपकी स्किन ऑयली है तो हैवी मेकअप न करें. इससे स्किन डैमेज होने लगती है.
ऑयली स्किन पर कोई भी मेकअप करने से पहले फाउंडेशन ज़रूर लगाएं. यह स्किन का ऑयल सोखने में मदद करेगा.
ऐसा मस्कारा चुने जो वाटरप्रूफ हो. इससे आपका आई मेकअप लम्बे समय तक बरकरार रहेगा.
क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइज़र की बजाय वाटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र यूज़ करें. इसके स्किन में चिपचिपाहट नहीं होगी.
होंठों पर लिप बाम लगाएं, और अगर लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो सिर्फ मैट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें. ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे