Make Besan Healthy And Tasty Cheela

नाश्ते के लिए चीला एक परफेक्ट डिश है। ये बहुत जल्दी झटपट बन जाती है, इसके साथ ही यह एक बहुत ही हेल्दी ऑप्शन है। जानें इसकी आसान रेसिपी-

सामग्री

प्याज टमाटर शिमला मिर्च गाजर हरी मिर्च हरा धनिया

स्टेप 1- सबसे पहले 2 कप बेसन एक बाउल में डाल लें। अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और जीरा डाल लें। सभी चीजों को मिक्स करें।

स्टेप 2 -अब आपको बेसन में 2 चम्मच दही के साथ धीरे-धीरे पानी मिलाना है। अब इसमें बारीक कटी हुई सब्जियों को मिला लें। आप अपनी पसंद की और सब्जियां भी मिला सकते हैं।

स्टेप 3 -सारी सामग्री को अच्छे से फेंट लें और इसका एक पतला बैटर तैयार कर लें। ध्यान रहे मिश्रण बहुत अधिक पतला भी ना हो।

स्टेप 4 -अब तवे को गरम कर लें और इस पर थोड़ा सा तेल या बटर अपने हिसाब से लगा लें। बैटर को तवे पर अच्छे से फैला लें।

स्टेप 5-चीले को दोनों तरफ से अच्छे से सेक लें। इतना सेकें कि चीजा अच्छे से पक जाए और सब्जियां भी अच्छे से पक जाएं।

आप भी करें ट्राई अगर आपको भी नाश्ते के लिए कुछ झटपट बनाना है, तो हमारी ये हेल्दी और टेस्टी चीला रेसिपी जरूर ट्राई करें।

अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे

Click Here