IAS Wife-IPS Husband, Both Have Become Social Media Stars
सोशल मीडिया पर ऑफिसर कपल की एक जोड़ी सुर्खियों में है
इस जोड़ी में पत्नी IAS ऑफिसर हैं, जबकि पति IPS अधिकारी हैं
IAS सौम्या शर्मा और उनके पति IPS अर्चित चंदक की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है
IAS सौम्या को इंस्टाग्राम पर करीब ढाई लाख लोग फॉलो करते हैं
वहीं, IPS अर्चित के 75 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं
फेसबुक, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर भी इस कपल के हजारों की संख्या में फॉलोअर हैं
उनके रील्स, वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं
2018 के बैच की IAS सौम्या शर्मा इस वक्त महाराष्ट्र में तैनात हैं
2018 बैच के IPS अर्चित चंदक भी महाराष्ट्र के नांदेड में पोस्टेड हैं
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे