How To Get Rid Of Burning And Itching In Vagina

अगर आप भी वेजाइना में होने वाली खुजली व जलन से परेशान हैं तो आइए जानें उसके लिए कुछ घरेलू उपाय-

खुजली के कारण

गीले पेंट का इस्तेमाल पीरियड्स में लापरवाही एक पैड का लंबे समय तक इस्तेमाल सैक्सुअल रिलेशन पानी कम पीना

गुनगुने पानी से सफाई खुजली की समस्या न हो उसके लिए गुनगुने पानी से रोजाना कम से कम दो बार योनि को साफ करें। इससे आप इंफेक्शन से बच सकती हैं।

पेंट बदलें पसीना और गंदगी से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए किसी भी तरह के वर्कआउट, योगा-एक्सरसाइज, खेलकूद के बाद पेंट जरूर बदलें।

एलोवेरा जेल एलोवेरा जेल को हाथों में निकालकर योनि पर लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। इससे खुजली में राहत मिल सकती है।

नीम का तेल नीम एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसलिए योनि की खुजली को दूर करने के लिए नीम के पानी से उसे साफ करें या फिर नीम का तेल लगाएं।

शहद लगाएं अगर योनि में खुजली की समस्या ज्यादा हो रही है तो शहद लगा सकती हैं। फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें। खुजली से राहत मिलेगी।

बर्फ की सिंकाई अगर वेजाइना में लगातार खुजली हो रही है तो इसे तुरंत कम करने के लिए बर्फ की सिंकाई कर सकती हैं। इससे राहत मिलेगा।

नारियल तेल इंफेक्शन को दूर करने के लिए योनि पर हल्के हाथों से नारियल तेल को गुनगुना करके लगाएं। इससे खुजली से निजात मिलेगी।

इसपर भी ध्यान देना है जरूरी सेक्सुअल रिलेशनशिप के बाद योनि को साफ करना बेहद जरूरी है। उसके लिए हल्के गर्म पानी से योनि को धोएं और साबुन न लगाएं।

अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे

Click Here