He Started His Love Story In The TV Industry From The Sets.
सीरियल गुम है किसी के प्यार में पाखी और विराट का किरदार निभा रहे ऐश्वर्या और नील भट्ट दोनों को सेट पर प्यार हो गया था।
अंकिता लोखंड और सुशांत सिंह राजपूत दोनों सीरियल के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे।
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी दोनों को सीरियल रामायण के सेट पर एक दूसरे से प्यार हो गया था। शो के बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंद गए थे।
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने सीरियल ये है मोहब्बतें के अपने को-एक्टर विवेक दहिया से 2016 में शादी की थी।
कलाकार आशा नेगी और रित्विक धनजानी टीवी के पॉपुलर जोड़ी में से एक थे।
मोहित सहगल और एक्ट्रेस सनाया ईरानी की पहली बार मुलाकात सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी। दोनों कपल्स एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे