हरमनप्रीत कौर ने रचा टी20 इतिहास
भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज के टी20 में सबसे अधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान हरमनप्रीत कौर टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला बन गई हैं.
हरमनप्रीत कौर ने 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.1 की औसत से 2411 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और 6 अर्धशतक भी हैं.
भारतीय टीम के लिए 89 मैचों में 2364 रन बनाने वाली मिताली राज ने तीन साल पहले अपना आखिरी टी20 खेला था और तब से ही रिकॉर्ड उनके नाम था.
हरमनप्रीत टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाली एकमात्र भारतीय हैं. टी20 विश्व कप 2018 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था.
पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत कौर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी20 लीग का करार पाने वाली पहली भारतीय हैं.
महिला विश्व कप में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर हरमनप्रीत के नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी.
हरमनप्रीत कौर को ICC द्वारा दिसंबर 2017 में आईसीसी टी20 टीम और ईयर में जगह दी गई थी
अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे