फ्रिजी हेयर: कंट्रोल करने के लिए हैक्स

सही तरह के शैम्पू का यूज करें

ऐसे शैंपू का चुनाव करें जो सल्फेट्स से मुक्त हों और बाद में आपके बालों को सूथिंग और मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट दें

जरूरी है डीप कंडीशनिंग

फ्रिज़ पर कंट्रोल पाने के लिए डीप कंडीशनिंग बेहद जरूरी है. हफ्ते में 2 बार अपने बालों को डीप कंडीशन करें

एक अच्छा हेयरकट

फ्रिज़ी हेयर की एक बड़ी वजह स्प्लिट एंड्स हो सकता है. इसलिए ऐसा हेयर स्टाइल चुनें जो फ्रिज़ को कम करने में मदद करे.

स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स

उमस भरे मौसम में, हीट स्टाइलिंग आपके बालों को अधिक नुकसान पहुंचा सकती है और आपके बालों को फ्रिज़ी बना सकती है

हाइड्रेटिंग शैंपू से धोएं बाल

बालों को हाइड्रेटिंग शैंपू से धोएं, इससे आपके बालों में नमी बनेगी रहेगी, जिससे बाल सॉफ्ट बने रहेंगे.

क्वालिटी सीरम में इन्वेस्ट करें

मार्केट में वैसे तो कई प्रकार के सीरम उपलब्ध हैं, लेकिन अपने हेयर टाइप के अनुसार सही सीरम का चुनाव करें.

हेयर मास्क लगाएं

हेयर मास्क से बालों को पोषण मिलता है, इसलिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

बार-बार हेयर वॉश से बचें

रोजाना हेयर वॉश करने से बाल ड्राई हो सकते हैं. इसलिए कम से कम तीन दिन में एक बार ही अपने बालों को शैंपू से वॉश करें.

अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे

Click Here