प्रसि‍द्ध प्राचीन घरेलू नुस्खे

पहले के जमाने में घरेलू नुस्खों की बहुत मदद ली जाती थी. यहां है ऐसे ही घरेलू नुस्‍खों के बारे में जानकारी, जो सालों से लोगों की मदद कर रहे हैं...

फीवर के लिए शहद

शहद बुखार के लिए एक लोकप्रिय उपचार माना जाता है. शहद एलर्जी शॉट्स की तरह काम कर सकता है.

शरीर की दुर्गंध के लिए

नहाने के लिए गर्म पानी में टमाटर का रस डाल लें. इस पानी से उन हिस्‍सों को धोएं, जहां ज्‍यादा पसीना आता है. यह मददगार हो सकता है.

पैरों के टैन लिए...

पैरों के टैन को हटाने के लिए आप दही और बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेसन और दही का पैक लगाने से मदद मिल सकती है.

गीले मोजे

बुखार होने पर गीले मोजे का इस्‍तेमाल किया जाता था. माना जाता था कि इससे शरीर के तापमान को कम करने में मदद मिलती है.

अनिद्रा के लिए प्याज

प्राचीन समय में नींद न आने की समस्या को दूर करने के लिए प्याज का उपयोग किया जाता था.

प्राचीन समय में नींद न आने की समस्या को दूर करने के लिए प्याज का उपयोग किया जाता था.

कॉफी पीने से लाल आंखों की परेशानी से राहत मिल सकती है. यह कॉफी मददगार मानी जाती है.

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यहां बताए गए नुस्‍खे बेहद प्रचलित थे. हम इनकी प्रमाणिकता की पुष्‍ट‍ि नहीं करते.

अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे

Click Here