Do's and Don'ts in Chhath Vrat

तांबे के लोटे से सूर्य को अर्घ्य देना काफी शुभ माना जाता है

सूर्य को अर्घ्य देने के लिए कभी भी स्टील के कलश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

छठ-पूजा पर साफ-सफाई और पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है

इसमें नहाय खाय से लेकर व्रत और इसके पारण करने तक पलंग या चारपाई पर सोना वर्जित माना जाता है

व्रती को जमीन पर ही साफ कपड़ा बिछाकर सोना चाहिए

छठ पूजा की व्रती को चार दिनों तक केवल साफ और नए वस्त्र ही धारण करने चाहिए

भाई दूज पर तिलक करते समय इस दिशा में होना चाहिए भाई का मुंह

अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे

Click Here