Bananas Rot Quickly? Store Like This

केले का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

अक्सर केला 1-2 दिन तक ही ताजा रहता है।

कभी-कभी 1-2 दिन बाद केले पर काले धब्बे दिखने लगते हैं और साथ ही सड़ने लगते हैं।

आज हम आपको केले को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका बता रहे हैं जिससे केले कई दिनों तक ताजा रहेंगे।

केले का डंठल प्लास्टिक या किसी पेपर से रैप कर दें इससे केले जल्दी खराब नहीं होंगे.

केले को खराब होने से बचाने के लिए उन्हें हैंगर पर टांग सकते हैं. इससे केले कई दिनों तक फ्रेश बने रहेंगे.

केल को कभी भी फ्रिज में न रखें. आपको इन्हें साधारण कमरे के तापमान में स्टोर करना है.

ऐसा करने से केले कई दिनों तक फ्रेश रहेंगे.

अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे

Click Here