मैंगो फिरनी रेसिपी

फिरनी एक स्वादिष्ट डेज़र्ट हैं जिसे खास अवसरों पर बनाया जाता है.

मूल सामग्री

500 एमएल दूध1/2 कप मैंगो प्यूरी 1/4 कप शुगर 2 टी स्पून राइस पेस्ट

अन्‍य सामग्री

एक चुटकी इलायची पाउडर 1/2 टी स्पून पिस्ता 2-3 गुलाब की पत्ती

बनाने के लिए

एक बाउल में दूध को गर्म करें.

बनाने के लिए

उबलते दूध में राइस पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स करें.

बनाने के लिए

अब इसमें शुगर डालें और गाढ़ा होने तक दूध उबालें. ;

बनाने के लिए

फिर इलायची पाउडर डालकर ठंडा करें.

बनाने के लिए

ठंडे दूध में मैंगो प्यूरी डालकर अच्छे से मिलाएं.

बनाने के लिए

अब इसे एक बाउल में निकालें, ऊपर से पिस्ता गुलाब की पंखुडियां डालकर सर्व करें.;

अन्य जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करे

Click Here